हिमाचल : नदी किनारे सेल्फी लेना बना जानलेवा, उफनती ब्यास में गिरने से हुई मां-बेटे की मौत

By: Ankur Tue, 21 Sept 2021 7:49:56

हिमाचल : नदी किनारे सेल्फी लेना बना जानलेवा, उफनती ब्यास में गिरने से हुई मां-बेटे की मौत

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां नदी किनारे सेल्फी लेना मां-बेटे के लिए जानलेवा साबित हुआ। यहां दिल्ली की पर्यटक महिला निजी होटल एलुर ग्रैंड के पास सेल्फी ले रही थी और इसी दौरान बच्चे का पैर फिसल गया जिसे बचाने के लिए मां भी नदी में कूद गई और दोनों की जान चली गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। इससे पहले भी मनाली, पार्वती घाटी में पर्यटकों के साथ इस तरह के हादसे हो चुके हैं। बरसात को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने भी पर्यटकों से नदी-नालों से दूर रहने को कहा है।

पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि मृतक महिला की पहचान प्रीति भसीन (37) पत्नी पुलकित भसीन, निवासी जी-72-73, बोरीवाला बाग, हरनगर, साउथ दिल्ली, रेहान पुत्र पुलकित भसीन के रूप में हुई है। दोनों को नदी में बहता देख पास खड़ा होटल कर्मी भी ब्यास में कूद गया। लेकिन उसकी यह कोशिश काम नहीं आ सकी। नदी में छलांग लगाने वाले कर्मचारी को भी चोटें आई हैं। जबकि ब्यास नदी में डूबने वाले मां और बेटे के शव घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर जाकर बरामद हुए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़े :

# कोहली ने बताया किसने दिलाई पीठ दर्द से निजात! कप्तानी छोड़ने पर ऐसा बोले आगरकर, पार्थिव और हेसन

# उत्तराखंड में 250 से नीचे पहुंचा कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा, एक मरीज की हुई मौत

# सस्ते में घूमने के लिए परफेक्ट हैं कम बजट वाले ये 9 पर्यटन स्थल

# बिहार : ब्वॉयफ्रेंड को लेकर आपस में भिड़ी दो लड़कियां, वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल

# इंदौर : नगर निगम ने किया सात अस्थायी कर्मचारियों को बर्खास्त, आपत्तिजनक तरीके से तालाब में फेंकी थी गणेश की मूर्तियां

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com